कारोबार

मारुति रेसीडेंसी में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ
25-Sep-2025 2:34 PM
मारुति रेसीडेंसी में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ

रायपुर, 25 सितंबर। अमलीडीह स्थित मारुति रेजीडेंसी में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ किया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम दिन माँ दुर्गा का स्वागत पारंपरिक मराठी नृत्य के माध्यम से किया गया, जिसमें भक्ति, आनंद और उमंग की झलक देखने को मिली। दूसरे दिन का कार्यक्रम विशेष रहा, जहां कॉलोनी की महिलाओं ने माँ के दरबार में गायत्री मंत्र के पाठ पर सामूहिक रूप से नृत्य किया। यह अनोखी प्रस्तुति झूमा दास के कुशल निर्देशन में हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। उनकी कोरियोग्राफी और प्रतिभागियों की समर्पित प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 कॉलोनी वासियों ने इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए और उत्साहपूर्वक तालियों की गडग़ड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। नवरात्रि महोत्सव के ये आयोजन न केवल सांस्कृतिक एकता का संदेश दे रहे हैं, बल्कि समाज में भक्ति और सौहार्द का वातावरण भी स्थापित कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट