कारोबार

नवप्रवेशी पत्रकारिता विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य से समा बांधा
24-Sep-2025 2:56 PM
नवप्रवेशी पत्रकारिता विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य से समा बांधा

प्रगति कॉलेज परिचय समारोह

रायपुर, 24 सितंबर। प्रगति कॉलेज ने बताया कि पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागतार्थ परिचय समारोह का आयोजन किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उनसे परिचय लिया।

कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा केक काटकर किया गया । इसके पश्चात सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने क्रमवार अपना नाम रुचि और शैक्षणिक पृष्ठभूमि साझा की । कुछ विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार गीत-संगीत प्रस्तुत किए तो कुछ ने नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इस मौके पर प्राचार्य सौम्या नैयर ऐडमिनिस्ट्रेटर ज्योति ठाकुर एवं अन्य शिक्षकों ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया ।

 

कॉलेज ने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न यह कार्यक्रम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक सुखद यादगार अनुभव रहा। कार्यक्रम का संचालन तीसरे सेमेस्टर की छात्रा शिखा साहू ने किया। समारोह में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, ऐडमिनिस्ट्रेटर ज्योति ठाकुर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार यादव, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल सहित पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक संजीव वर्मा कुमार बहुखंडी एवं लाइब्रेरियन सुनील सिंह उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट