कारोबार
रायपुर, 23 सितंबर। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि रायपुर ज़ोनल ऑफिस में अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता ज़ोनल मैनेजर आशीष चतुर्वेदी ने की। बड़ी संख्या में बैंक के पैनल अधिवक्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया।
बैंक ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन धर्मेन्द्र दास, वरिष्ठ प्रबंधक (कानून), ज़ोनल ऑफिस रायपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगणजी.के. सिंह, उप ज़ोनल मैनेजर तथा वीरेंद्र शर्मा, सर्किल हेड रायपुर भी उपस्थित रहे।
बैंक ने बताया कि रायपुर ज़ोन में पीएनबी का सशक्त विधिक पैनल है, जिसमें लगभग 380 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़, झारखंड एवं मध्यप्रदेश की विभिन्न न्यायालयों में बैंक से संबंधित लगभग 980 मामले लंबित हैं। सम्मेलन में विधिक मामलों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, मामलों की नियमित मॉनिटरिंग तथा अधिवक्ताओं के साथ बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।
बैंक ने बताया कि कार्यक्रम का समापन श्री विवेक कुमार राय, विधि अधिकारी, रायपुर द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।


