कारोबार

चेंबर स्वास्थ्य शिविर ने जागरूक बना कर एक ही जगह पर कई चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई
22-Sep-2025 2:34 PM
चेंबर स्वास्थ्य शिविर ने जागरूक बना कर एक ही जगह पर कई चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई

रायपुर, 22 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि और काश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक स्विास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेकअप, आई चेकअप और डेंटल चेकअप, एचपीएलसी टेस्ट, बोन डेंसिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट एवं इसीजी जैसी प्रमुख सुविधाएँ उपलब्ध थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

श्री थौरानी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों एवं आमजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक ही जगह पर कई तरह की चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। इस दौरान, अनुभवी डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया। चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि चेंबर लगातार इस प्रकार के आयोजन करता आ रहा है तथा इस तरह के आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा हैं और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। एक स्वस्थ समाज ही एक मजबूत और समृद्ध राज्य का निर्माण कर सकता है। हम सिर्फ व्यापार और उद्योग के बारे में ही नहीं सोचते, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारियां भी हैं, जिन्हें हम पूरी निष्ठा से निभाते हैं। यह शिविर उसी दिशा में उठाया गया एक छोटा सा, लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।

चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुन्दरानी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में उन सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और स्वयंसेवकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. साथ ही, मैं काश फाउंडेशन का भी धन्यवाद करता हूँ।  जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। वहीं, काश फाउंडेशन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है।

 इस सफल आयोजन के लिए दोनों संस्थाओं ने शिविर में आए सभी लोगों, रक्तदाताओं और चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार- लखमशी पटेल, अमर गिदवानी, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, उपाध्यक्ष- राजकुमार तारवानी,  जितेन्द्र शादीजा, दिलीप इसरानी, संतोष जैन, प्रकाश लालवानी, सुदेश मध्यान, डॉ. गोपाल चावला, श्रीमती सौम्या साहू, अमरदास खट्टर, महेन्द्र कुमार बागड़ोदिया, मनीष प्रजापति, राजेश गुरनानी, सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी, महेन्द्र तलरेजा, मंत्री-प्रेमप्रकाश मध्यानी, रितेश वाधवा, मनीष मोटवानी, जतिन नचरानी, विनोद पाहवा, शांतिलाल बैद, छत्तीसगढ़ सिंघी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, संघ- सुखा मेवा व्यापारी संघ दीपक जैन,रायपुर सीमेंट मर्चेंन्ट एसोसियेशन से हरीश संतवानी, रायपुर सायकल एसोसियेशन से अशोक छाबड़ा, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा, सदस्य-सुरेश सचदेव, काजल सचदेव, विज्जू मत्थानी, मनीष शाह, विनोद संतवानी, प्रहलाद शादीजा, विकास तारवानी, मोहन वल्र्यानी, विजय पडालिया, हेमंत यदु, तिलक कंवर, हेमंत कुमार, जय कुमार बजाज, विश्व साहू, कपिल अग्रवाल, रमेश माखीजा, विनोद संतवानी, किशोर लालवानी, विकास तारवानी, अमर लाल, सोनल संतवानी, दिशिका संतवानी, निखिल पंड्या,  प्रेम सिंह,महिला चेम्बर महामंत्री- मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष-नम्रता अग्रवाल, उपाध्यक्ष-मनीषा सिंह, पल्लवी चिमनानी, हेमल शाह सहित अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट