कारोबार
रायपुर, 22 सितंबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से तथा भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत सतत प्लास्टिक पैकेजिंग-अंतर संवर्धन एवं अवसर विषय पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि आचार्य (डॉ.) शिशिर सिन्हा, महानिदेशक, सिपेट द्वारा वर्चुअली किया गया।
सिपेट ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ऋतुराज ताम्रकार, उप निदेशक, उद्योग निदेशालय, छत्तीसगढ़ राज्य शासन, श्री के. बी. इरपाते, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) डीएफओ, रायपुर, श्री संतोष जैन, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ तथा डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट रायपुर उपस्थित रहे। डॉ. आलोक साहू ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा विचार संगोष्ठी के उद्देश्यों को रेखांकित किया। डॉ. सिन्हा ने सिपेट रायपुर को बधाई देते हुए इस सम्मेलन को समय की आवश्यकता बताया। अपने मुख्य वक्तव्य में उन्होंने रीसाइक्लिंग व अपसाइक्लिंग के माध्यम से सस्टेनेबल पैकेजिंग की महत्ता को रेखांकित करते हुए पर्यावरण, अर्थशास्त्र एवं ऊर्जा पर विशेष बल दिया।


