कारोबार
रायपुर, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर की अध्यक्षा डॉ. ईला गुप्ता ने बताया कि पैसा बोलता है (फाइनेंशियल ग्रोथ और प्लान) विषय पर अपनी दूसरी जनरल बॉडी मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय विकास और नियोजन के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि फाइनेंशियल प्लानर हेमल बेन शाह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए महिलाओं को अपने व्यापार को आर्थिक रूप से स्थिर बनाने और भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए कई महत्वपूर्ण नियम और तकनीकी सिखाईं। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाएं कैसे सही निवेश और बचत योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान, एक विशेष पहल के तहत पाँच प्रतिभाशाली महिलाओं का चयन बिजनेस ग्रोथ क्लासेस के लिए किया गया, जहाँ उन्हें व्यापार बढ़ाने की बारीकियां सिखाई जाएंगी। यह कदम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर कई रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रूप से केंद्रित होने के लिए प्रोत्साहित करना था। इसके अतिरिक्त महिला चेम्बर के आगामी प्रोजेक्ट हमारे सपनों के आंगन पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जो भविष्य में महिलाओं के लिए कई नई पहल लेकर आएगा।


