कारोबार
रायपुर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी ने बताया कि उनके नेतृत्व में चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।
श्री थौरानी ने बताया कि इस दौरान व्यापारियों और उद्योग जगत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान माननीय वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने चैंबर के पदाधिकारियों की बातों को बड़े ध्यान और धैर्य से सुना। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
श्री थौरानी ने बताया कि प्रमुख चर्चा के बिंदु-व्यापारियों की समस्याओं का समाधान- प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न व्यापारिक चुनौतियों और सरकारी नीतियों से जुड़ी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा, जिन पर उन्होंने गंभीरता से विचार किया। राज्य के आर्थिक विकास में योगदान:– चैंबर ने राज्य के आर्थिक विकास में व्यापारियों और उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डाला और सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।
श्री थौरानी ने बताया कि वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमें खुशी है कि हमारे आदरणीय मंत्री जी ने हमें इतना महत्वपूर्ण समय दिया और हमारी बातों को इतने ध्यान से सुना। हम चैंबर परिवार की ओर से उनके इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र शादीजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


