कारोबार

भारत के हर कोने तक किफायती ई-मोबिलिटी समाधान पहुंचाना हमारा लक्ष्य-पुनीत
18-Sep-2025 3:19 PM
भारत के हर कोने तक किफायती ई-मोबिलिटी समाधान पहुंचाना हमारा लक्ष्य-पुनीत

जीके इलेक्ट्रिक और राइजवाइज फाइनेंस में साझेदारी

रायपुर, 18 सितम्बर। थ्री-व्हीलर ई-व्हीकल निर्माता कंपनी जीके इलेक्ट्रिक और राइज़वाइज फाइनेंस ने अपनी साझेदारी की घोषणा की है। जीके इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर पुनित परवानी  ने बताया कि इस सहयोग के अंतर्गत राइज़वाइज फाइनेंस अब ग्राहकों को जीके इलेक्ट्रिक के पैसेंजर और कार्गो ई-रिक्शा वाहनों के लिए फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराएगा। हमारा लक्ष्य भारत के हर कोने तक किफायती ई-मोबिलिटी समाधान पहुँचाना है।

 इस टाई-अप से अधिक से अधिक ग्राहकों तक हमारे पैसेंजर और कार्गो थ्री-व्हीलर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। राइज़वाइज फाइनेंस के स्टेट हेड विप्लव कांबले ने कहा कि यह टाई-अप ग्राहकों को आसान और पारदर्शी फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इस मौके पर सीईओ संजय पंजाबी और राइज़वाइज फाइनेंस के स्टेट हेड विप्लव कांबले उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट