कारोबार

गोल्फ फेडरेशन और परोपकार फाउंडेशन संग चेंबर ने पीएम के जन्मदिन पर किया पौधरोपण
18-Sep-2025 3:15 PM
गोल्फ फेडरेशन और परोपकार फाउंडेशन संग चेंबर ने पीएम के जन्मदिन पर किया पौधरोपण

रायपुर, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, और परोपकार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर के सेक्टर 24 में दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ।

श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर पदाधिकरिगण और कार्यक्रम की चेयरपर्सन सुश्री  शानवी मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति में, सभी ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि उन्हें बड़ा और सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना है। चेंबर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी ने बताया कि हम सब मिलकर न केवल पेड़ लगा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहरा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत और फिट इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से देश को नई दिशा दी है।

श्री सुंदरानी ने बताया कि आज का यह आयोजन उनकी दूरदर्शिता और पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को समर्पित है। पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं है, बल्कि यह भविष्य के लिए एक निवेश है। यह हमारी आने वाली पीढिय़ों को एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण देने का संकल्प है। मैं गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया और परोपकार फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस नेक पहल के लिए हमारे साथ हाथ मिलाया। आइए, हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करें और शहर, राज्य और देश को हरा-भरा बनाने में योगदान दें।


अन्य पोस्ट