कारोबार
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने लाया जागरूकता सत्र
भिलाईनगर, 17 सिंतबर। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर काऊंसिंलिग कार्यशाला में कैरियर सलाहकार डॉ अजीत वरवंडकर ने कहा है कि विद्यार्थियों के कैरियर चयन के लिए कक्षा 8वीं- 9वीं का समय सर्वश्रेष्ठ समय है। विद्यार्थियों को अच्छे अंक तभी मिलते है जब उनकी विषय के प्रति रुचि हो।
एसोसिएशन ने बताया कि वे आज सिक्ख व पंजाबी विद्यार्थियों के लिए कैरियर काऊंसिलिग कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन और कोलंबिया ग्रुप्स ऑफ इस्टीट्रयूशन्स क संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
एसोसिएशन ने बताया कि इसमें एसोसियेशन के संयोजक जे.एस.बॉम्बरा, अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा एजुकेशन समिति के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) बी.एस. छाबड़ा, दुर्ग के समन्यवक सी.एस. बाजवा और कोलंबिया ग्रुप्स ऑफ इस्टीट्यूशन के सचिव हरजीत सिंह हुरा उपस्थित थे। प्रगति भवन, सिविक सेन्टर में डॉ. वरवंडकर ने आगे कहा कि विद्यार्थी जो भी काम करते हैं वे उसे शिद्दत से करें। साथ ही रोजगार के दौरान अपने कैरियर को एक सॉफट्वेयर की तरह से अपडेट करते रहें। इसका उन्हें भविष्य में काफी लाभ होगा।


