कारोबार
सीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग संग जागरूकता सत्र
रायपुर, 17 सितंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल एवं सी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर छ.ग. के डॉ. नवीन बागरेचा ने बताया कि यह संकल्प लिया गया कि आने वाले सालों में लगभग 50000 लोगों को सी.पी. आर. टेऊनिंग/प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया।
डॉ. बागरेचा ने बताया कि इसके तहत प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा/सी.पी.आर की प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प्रशासन, एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के मदद से विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अफसरों और कर्मचारी (जनपद पंचायत विभाग, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग-प्राचार्य, सहायक शिक्षक, प्रधानपाठ्क, आई.टी.आई. टेऊनिंग सेंटर विधानसभा मोवा) को दिनांक 18/08/2025 से 13/09/2025 तक डॉ. भारवी वैष्णव और उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा सी.पी.आर (कॉर्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा का लाईव डेमोंस्टेऊशन कर दिखाया गया।
डॉ. बागरेचा ने बताया कि सी.पी.आर. कब कैसे देना चाहिए तथा आग्रह कर स्वयं (रीडेमोंस्टेऊशन) करके देखने के लिए कहा गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह, रायपुर में पूर्ण समर्पण कर्तव्य निष्ठा और समर्पण भाव से सेवा कार्य करते हुए लगभग 350 छात्र-छात्राओं को सी.पी.आर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं उनसे प्रैक्टिस भी करवाया गया।
डॉ. बागरेचा ने बताया कि जनमानस के बीच मानव सेवा के साथ लोक सेवा के उत्तरदायित्व निर्वहन का श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के डिस्ट्रीक के पूर्व डी.जी. श्री रंजीत सैनी, डी. ए.जी. श्री सोम अग्रवाल, सचिव श्री अमित खंडेलवाल, श्री विकास विजय बजाज व अन्य रोटरी सदस्यों के साथ स्कूल के प्राचार्य श्री नितिन कुमार तालोकर व अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।


