कारोबार
रायपुर, 17 सितंबर। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के युवा कैट प्रदेश प्रभारी श्री अवनीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति पटेल, प्रदेश महामंत्री रतनदीप सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री भरत भूषण गुप्ता ने बताया कि युवा कैट द्वारा आयोजित बिजनेस मीट उत्साह, जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 100 से अधिक विभिन्न वर्गों के युवा व्यापारी, स्टार्टअप उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टार्टअप फाउंडर एवं एंटरप्रेन्योर श्री उज्जवल दीपक जी रहे। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री दीपक ने बताया कि युवा कैट द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन व्यापारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय है। यह छत्तीसगढ़ की व्यापारिक एवं उद्यमशीलता संस्कृति को नई दिशा देने वाला मंच है। युवा कैट के माध्यम से व्यापार और नवाचार को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। स्वदेशी अपनाने के उद्देश्य से युवा कैट जिस सकारात्मक दिशा में कार्य कर रही है, वह न केवल सराहनीय है बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
श्री दीपक ने यह भी बताया कि व्यापारियों को और अधिक मजबूती तभी मिलेगी जब वे बदलते दौर की तकनीक को अपनाएँ, आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाएँ और नेटवर्किंग को मजबूत करें। हमें अपने व्यापार में डिजिटलाइजेशन, नई तकनीक, ई-कॉमर्स और आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों को शामिल करना होगा। साथ ही, स्थानीय स्तर पर उत्पादों को प्रोत्साहन देना और एक-दूसरे के व्यापार को सपोर्ट करना, व्यापार जगत को मजबूती प्रदान करेगा। युवा कैट जैसा मंच इन उद्देश्यों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
कैट ने बताया कि युवा कैट की बिजनेस मीट प्रतिमाह आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न वर्गों के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होकर आपसी संवाद, नेटवर्किंग और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करते हैं।


