कारोबार
रायपुर, 17 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि बिलासपुर इकाई के नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर बिलासपुर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
श्री थौरानी ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू , उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी, नगर निगम महापौर पूजा विधानी, चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, पूर्व विधायक एवं चेम्बर के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी जी सहित अन्य अतिथिगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर बधाई दी। चेम्बर पदाधिकारीओं व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह नई टीम निश्चित रूप से नई ऊर्जा, विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ व्यापारियों एवं आम जनता के हित में कार्य करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जीएसटी में हुए बदलाव को उन्होंने व्यापारी और उपभोक्ता दोनों के लिए राहतकारी बताया। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि इन सुधारों का सकारात्मक असर आने वाले दीपावली के बाजार पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। केंद्र एवं राज्य सरकार आप सभी के साथ है यह विश्वास उन्होंने व्यापारियों को दिलाया।


