कारोबार
छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल में अभिभावकों के लिए खेलों का आयोजन
10-Sep-2025 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 सितंबर। छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बताया कि इस वर्ष अभिभावको (कपल्स) के लिए खेल का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावको ने बहुत खुशी खुशी हिस्सा लिया। इस आयोजन में अभिभावको ने कुर्सी दौड़,डम शराज, अंताक्षरी आदि खेलों में भाग लिया और काफ़ी आनंद लिया।
स्कूल ने बताया कि कुर्सी दौड़ में रोचक बात यह थी कि पति पत्नी को एक ही कुर्सी में बैठना था। कुर्सी दौड़ के विजेता मिस्टर एंड मिसेज साहू जी रहे। विजेताओं को विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया।इस उपलक्ष में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अपर्णा कर्मकार एवं स्कूल की सभी शिक्षकाए उपस्थित रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे