कारोबार

राडा-युवा कैट ने दिलाया सडक़ सुरक्षा का संकल्प
रायपुर, 10 सितंबर। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की युवा टीम ने बताया कि दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आज रायपुर शहर में सडक़ सुरक्षा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया। यह रैली मरीन ड्राइव, तेलीबांधा रायपुर से प्रारंभ हुई।
राडा और युवा कैट ने बताया कि बाइक रैली में मुख्य अतिथि श्री लाल उमेद सिंह जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। विशेष अतिथि श्री रविन्द्र भसीन, अध्यक्ष राडा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राडा और युवा कैट ने बताया कि बाइक रैली मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर शंकर नगर, पंडऱी, फाफाडीह, स्टेषन रोड, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए कैट के प्रदेष कार्यालय मे रैली का समापन हुआ। बाइक रैली में बड़ी संख्या में व्यापारियों, युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि हेलमेट जीवनरक्षक है। सडक़ दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें सिर की चोटों के कारण ही होती हैं। यदि हर नागरिक हेलमेट को अपनी आदत बनाए तो हम अनगिनत जिंदगियां बचा सकते हैं। यह रैली समाज को सडक़ सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दे रही है। इस आयोजन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिह ने राडा एवं युवा कैट की टीम रैली के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।