कारोबार

बैंक ऑफ बड़ौदा के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान तहत जनसुरक्षा शिविर
10-Sep-2025 3:48 PM
बैंक ऑफ बड़ौदा के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान तहत जनसुरक्षा शिविर

रायपुर, 10 सितंबर। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन सैचुरेशन ड्राइव (दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 तक) के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र ने ने दिनांक 8 सितम्बर 2025 को मोहदी ग्राम, ब्लॉक अभनपुर, जिला रायपुर में एक प्रभावशाली वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों तक वित्तीय सुरक्षा योजनाओं जैसे जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और अटल पेंशन योजना के विषय में जागरूरकता ।

बैंक ने बताया कि इस शिविर में अभनपुर, टोरला, राजिम और खोरपा गाँव के 500 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जो वित्तीय जागरूकता और समावेशन के प्रति जन-रुचि को दर्शाता है। शिविर के मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा, आईआरएस,संचालक संस्थागत वित्त  थी  । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि "वित्तीय सुरक्षा योजनाएं केवल बीमा नहीं, बल्कि हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं को पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

बैंक के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख दिवाकर प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को सरकारी वित्तीय योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और बैंक ऑफ बड़ौदा की समावेशी बैंकिंग पहलों को से अवगत कराया । उन्होने कहा की यह शिविर बैंक ऑफ बड़ौदा की व्यापक रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी समुदायों को आवश्यक बैंकिंग सेवाएं और जागरूकता प्रदान कर वित्तीय समावेशन और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।


अन्य पोस्ट