कारोबार

ओरल हाइजीन डे पर आईआईएम रायपुर में 32 पल्र्स डेंटल क्लिनिक द्वारा जागरूकता शिविर
24-Mar-2025 2:22 PM
ओरल हाइजीन डे पर आईआईएम रायपुर में 32 पल्र्स डेंटल क्लिनिक द्वारा जागरूकता शिविर

रायपुर, 23 मार्च। ओरल हाइजीन डे के उपलक्ष्य में 32 पर्ल्स डेंटल क्लिनिक की विशेषज्ञ टीम ने आईआईएम रायपुर में नि:शुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना और दंत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम के आयोजन में आईआईएम रायपुर के प्रो. राम कुमार ककानी (डायरेक्टर ढ्ढढ्ढरू रायपुर), प्रो. आशापूर्णा बरुआ और श्री राजू मल्लिक (स्टाफ प्रतिनिधि) का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में लगभग 200 फैकल्टी मेंबर्स और उनके परिवारों ने भाग लिया, जहाँ उन्हें मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। शिविर में डॉ. प्रणव ठाकुर, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. भूमिका गोकलानी, डॉ. ऐश्वर्या बिसेन, डॉ. श्रेया श्रीवास्तव, डॉ. शिरीन शाह और उनकी टीम (लीना अमरिया, अनिष्का विश्वकर्मा, सोनिया ध्रुव, पुष्पांजलि साहू, कल्याणी चौहान) ने हिस्सा लिया। इन विशेषज्ञों ने सही ब्रशिंग, फ्लॉसिंग तकनीक, दांतों की संवेदनशीलता, मसूड़ों की समस्याएं, कैविटी से बचाव, दांतों का संरेखण और रूट कैनाल उपचार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जांच के दौरान डिजिटल इमेजिंग एवं आधुनिक स्कैनिंग विधियों का उपयोग कर मौखिक समस्याओं की प्रारंभिक पहचान में सहायता प्रदान की गई।

विशेषज्ञों ने संतुलित आहार, तंबाकू व चीनी के दुष्प्रभाव और समग्र मौखिक देखभाल के उपायों पर जोर देते हुए बताया कि स्वस्थ दांत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि यह शरीर के अन्य अंगों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। नियमित दंत परीक्षण और उचित स्वच्छता अपनाने से मसूड़ों की बीमारियाँ, डायबिटीज़, हृदय रोग समेत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। यह शिविर 21 मार्च को आईआईएम रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें 32 पर्ल्स डेंटल क्लिनिक ने स्वस्थ मुस्कान और बेहतर मौखिक स्वास्थ्य के संदेश को व्यापक जनसमूह तक पहुँचाया। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को उचित जानकारी एवं लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


अन्य पोस्ट