कारोबार

टेक्नोवेट 6.0 का रोमांचक समापन दिवस कौशल, खेल और संगीत का भव्य संगम
24-Mar-2025 2:20 PM
टेक्नोवेट 6.0 का रोमांचक समापन दिवस कौशल, खेल और संगीत का भव्य संगम

नया रायपुर, 24 मार्च।  टेक्नोवेट 6.0 का अंतिम दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा, जहाँ बुद्धिमत्ता, खेल-कौशल और मनोरंजन का शानदार मेल देखने को मिला। उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं से लेकर शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस तक, पूरा परिसर उत्सव के रंग में रंगा रहा।

कॉमिक एक्सपो में आयोजित कॉस्प्ले इवेंट में प्रतिभागियों ने मशहूर किरदारों के जीवंत रूप में आकर दर्शकों का दिल जीत लिया। रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम्स और एनर्जी से भरपूर प्रस्तुतियों ने इवेंट को फेस्ट का मुख्य आकर्षण बना दिया। टेक्नोवेट 6.0 में फैशन शो 'फिडूसिया' भी खास आकर्षण रहा, जहाँ रचनात्मक डिजाइनों और आत्मविश्वास से भरपूर रैंप वॉक ने सभी को प्रभावित किया।

नेटवर्क लैब में कोडिंग के शौकीनों ने कोडिंग स्पीडरन इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन घंटे की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने समय के साथ दौड़ते हुए कठिन समस्याओं को सुलझाया और तेज़ी से बग्स फिक्स कर कोड निष्पादित किया। जजों ने युवाओं के प्रॉब्लम-सॉल्विंग कौशल और दक्षता की सराहना की।

खेलों में भी रोमांच चरम पर रहा बालको के पास हुए क्रिकेट मैच में दमदार छक्के और तेज गेंदबाज़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईटीएम और एनआईटी के बीच हुए बैडमिंटन फाइनल्स ने सभी का ध्यान खींचा। बास्केटबॉल में गर्ल्स मैच एनआईटी और बीआईटी  के बीच हुआ, वहीं बॉयज़ फाइनल में दुर्गा कॉलेज और एनआीटी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टेबल टेनिस में खिलाडिय़ों ने तेज़ रिफ्लेक्स दिखाए, और फुटबॉल फाइनल में कलिंगा और एचएनएलयू के बीच मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी मिनट तक रोमांचित रखा।

 


अन्य पोस्ट