कारोबार

रक्तदान वीरा से सम्मानित हुई महिलाएं
22-Mar-2025 2:03 PM
रक्तदान वीरा से सम्मानित हुई महिलाएं

रायपुर, 22 मार्च। प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा सर्व ट्रॉम हॉस्पिटल, तात्यापारा में प्रदेश की उन महिला शक्तियों को रक्तदान वीरा सम्मान से नवाजा गया, जिन्होंने थैलेसीमिया और सिकलसेल से पीडि़त मरीजों के लिए रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से अलग-अलग ब्लड ग्रुप की महिलाओं ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में भागीदारी निभाई। पतंजलि योग महिला ग्रुप रायपुर, श्री बालाजी योगा ग्रुप श्रीनगर और वयं फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं की महिलाओं को पौधा बैग और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिमुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र शुक्ला (अस्थि रोग विशेषज्ञ, सक्षम प्रांत प्रमुख) और विशेष अतिथि श्रीमती इंदिरा जैन (प्रांत महिला प्रमुख, सक्षम), रामजी रजवाड़े (प्रांत प्रचारक, सक्षम), डॉ. प्रीति उपाध्याय (गाइडेंस एंड काउंसलर), पुष्पा समाजसेविका, श्रीमती अनीता वर्मा (समाजसेविका) और डॉ. प्रीति रानी तिवारी (शिक्षिका) उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हुई। महिला रक्तदाताओं का योगदान इस कार्यक्रम में लक्ष्मी जिलहारे, सुगंधा जैन, अनीता गजबिहे, चित्रा सोनी, पूजा कुमारी, अदिति रत्नानी, वैशाली पुरोहित, प्रतिभा त्रिपाठी, राधे जिलहारे, शोभा शर्मा (30 बार रक्तदान), अनीता गजबिहे (20 बार), नीलिमा यादव (10 बार) सहित अन्य महिलाओं ने रक्तदान किया। छत्तीसगढ़ के चारों संभागों से आई महिलाओं द्वारा 27 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे थैलेसीमिया और सिकलसेल मरीजों को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
 


अन्य पोस्ट