कारोबार

अर्बन क्रूजर टैसर में आकर्षक एक्सटीरियर, अनूठी फ्रंट डिजाइन और आधुनिक फीचर्स
21-Mar-2025 1:14 PM
अर्बन क्रूजर टैसर में आकर्षक एक्सटीरियर, अनूठी फ्रंट डिजाइन और आधुनिक फीचर्स

रायपुर के काइजेन टोयोटा में बुकिंग शुरू

रायपुर, 21 मार्च।  रायपुर में टोयोटा के अधिकृत डीलर काइजेन टोयोटा के सीईओ विकास संघई एवं जीएम रणधीर खिचारिया ने बताया कि अर्बन क्रूजर टैसर आकर्षक एक्सटीरियर अनूठी फ्रंट डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ यात्रा अनुभव को बढ़ाता है।

श्री संर्घ एवं श्री खिचारिया ने बताया कि टोयोटा अर्बन कू्रजर टैसर की  विशेषताओं की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ वाहन स्थिरता नियंत्रण, रोल-ओवर मिटिगेशन और ईबीडी के साथ एबीएस सहित व्यापक सुरक्षा सुविधाएँ हैं।

श्री संर्घ एवं श्री खिचारिया ने बताया कि अर्बन क्रूजर टैसर लोगों की पहली पसंद रही है। इसमें ग्राहकों नए फीचर्स के साथ बेंचमार्क वारंटी मानक 3 वर्ष/100,000 किमी वारंटी, जिसे 5 वर्ष/220,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,73,500 से शुरू है।  जिसकी ग्राहक बुकिंग 11,000 से शुरू होती है।

श्री संर्घ एवं श्री खिचारिया ने बताया कि  ऑल-न्यू टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की दमदार एसयूवी श्रृंखला में नवीनतम उत्पाद है। यह गतिशील एसयूवी स्टाइल, उन्नत सुविधाओं और पावर-पैक प्रदर्शन का बेहतरीन मिश्रण है। जो इसे अपनी आधुनिक स्टाइलिंग और अत्याधुनिक तकनीक के साथ, अर्बन क्रूजर टैसर एसयूवी श्रेणी में टोयोटा की प्रभावशाली उपस्थिति को मजबूत करता है।

श्री संर्घ एवं श्री खिचारिया ने बताया कि  वाहन के पावरट्रेन विकल्पों में 1.0 लीटर टर्बो इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और एक ई-सीएनजी रूपांतर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक को एक उल्लेखनीय ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 1.0लीटर टर्बो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट