कारोबार

शक्ति छग विप्र महिला समाज का होली मिलन और महिला सम्मान
21-Mar-2025 1:11 PM
शक्ति छग विप्र महिला समाज का होली मिलन और महिला सम्मान

रायपुर, 21 मार्च। शक्ति छ ग़ विप्र महिला समाज द्वारा रंग पंचमी व नारी सम्मान कार्यक्रम का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से नवनियुक्त वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन पांडे का रंगोत्सव के उपलक्ष्य में गुलाल लगाकर शाल श्री फल व मोमेंटो से स्वागत कर बधाईयां दी गई।

समाज ने बताया कि नारी सम्मान के तहत कवियत्री संध्या रानी शुक्ला, अभिनय के क्षेत्र में सविता तिवारी,साहित्य के क्षेत्र में श्वेता तिवारी,कवियत्री सुमन बाजपेई,शिक्षा के क्षेत्र में डॉ श्वेता तिवारी रानी, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ गरिमा झा का सम्मान शॉल 1 श्रीफल मोमेंटो देकर किया गया।जिन्होंने समाज में अपनी उपलब्धियों से एक स्थान बनाया 1 समाज इनसे सहयोग के रूप में इनकी उपलब्धियों से फायदा लिया जा सकता हे तत्पश्चात रंगपंचमी के अवसर पर होलीमिलन का कार्यक्रम रखा गया।

समाज ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में सुषमा तिवारी का मंच संचालन रहा।कुसुम शर्मा,विभातिवारी, सरिता शर्मा,सुनीता,मिश्रा,सुनीतदुबे मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट