कारोबार

रायपुर, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2025 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन कुल 75 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए जिनमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 2, प्रदेश महामंत्री पद के लिए 1, प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 तथा जिला उपाध्यक्ष पद के लिए 36 एवं जिला मंत्री पद के लिए 35 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।
श्री भंसाली ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी- प्रकाशचंद गोलछा, बालकृष्ण दानी, के. सी. माहेश्वरी, रमेश गांधी, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन(कुचेरिया), संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच.एस.कर, एवं चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री भंसाली ने बताया कि 22 मार्च को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की सूक्ष्म जांच पश्चात प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा तदोपरांत 24 मार्च 2025 को नाम निर्देशन पत्रों पर आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा तत्पश्चात वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 26 मार्च समय-दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।