कारोबार

मुंबई, 13 मार्च। लोरयिल पेरिस ने बताया कि दुनिया के नंबर 1 ब्यूटी ब्रांड ने सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ बाल खोलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और बालों के स्वास्थ्य का जश्न मनाने और नए परिवर्तनकारी लोरियल पेरिस हायल्यूरॉन प्योर शैम्पू और कंडीशनर रेंज के लॉन्च के इस रिकॉर्ड तोडऩे वाले कार्यक्रम में मुंबई की 500 से अधिaक महिलाओं ने भाग लिया।
लोरयिल पेरिस ने बताया कि यह प्रयास फ्री योर हेयर कैंपेन का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें बिना किसी समझौते के बालों की देखभाल को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो स्कैल्प हेल्थ के महत्व को उजागर करती है—एक ऐसी समस्या जो दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। बाल खोलने की सामूहिक क्रिया स्वतंत्रता का प्रतीक बनती है, जो आधुनिक हेयर केयर चुनौतियों के लिए नवीन समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।
लोरयिल पेरिस ने बताया कि ऑयली स्कैल्प और ड्राई एंड्स जैसी आम समस्याओं का समाधान करते हुए, ब्रांड ने 18-45 वर्ष की महिलाओं को आमंत्रित किया, ताकि वे ‘हेयर फ्रीडम’ का अनुभव साझा कर सकें और हायलूरॉन प्योर के परिवर्तनकारी लाभों की खोज कर सकें। सैलिसिलिक एसिड और हायलूरोनिक एसिड के उन्नत फॉर्मूलेशन से समृद्ध यह रेंज स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को गहराई से साफ करती है, जबकि 72 घंटे तक हाइड्रेशन प्रदान कर बालों को ताजगी, उछाल और पोषण देती है।