कारोबार

रायपुर, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के चुनाव 2025 के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि चेंबर भवन में चेंबर निर्वाचन अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, रमेश गाँधी, महावीर तालेड़ा, अनिल कुचेरिया, चुनाव कार्यालय प्रभारी एस. एम. रावते, सह प्रभारी शशिकांत गुप्ता उपस्थित थे।
श्री गोलछा ने बताया कि मतदाता सूची में त्रुटि सुधार हेतु आज दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतिम तिथि दोपहर 2:00 बजे तक थी। समयान्तर्गत आए हुए मतदाताओं के नाम में तकनीकी त्रुटि को सुधार किया गया। जिन मतदाताओं के नाम में सुधार हुआ है उनकी संशोधित सूची अंतिम मतदाता सूची के अंतिम पृष्ठ पर लगाया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 10 मार्च 2025, दिन सोमवार, संध्या 5:00 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रकाशित की जावेगी।
श्री गोलछा ने बताया कि तदनुसार चेंबर के वेबसाइट में 10 मार्च 2025, दिन सोमवार, संध्या 5:00 अपलोड कर दी जाएगी। मतदाता चेंबर के वेबसाइट www.cgchamber.org में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।