कारोबार

रायपुर, 10 मार्च। नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 61 महिलाओं को गुरूवार को महतारी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 12 ऐसे स्वसहायता समूह जो अपने महिला समूह के माध्यम से निरंतर कार्य करती आ रही जिनका योगदान उत्कृष्ट माना गया, उन्हें भी महतारी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर, द्वीप जलाकर और राजगीत अरपा पैरी के धार गीत के साथ हुआ।
श्री छाबड़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश की 61 महिलाओं को मंच की ओर से उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मंच के सदस्य और छत्तीसगढ़ की मातृशक्तियों के लिए यह गौरव का क्षण है जब छत्तीसगढ़ की माताओं का सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मान हो रहा है। आज मंच से हमारी बहनों ने जो संघर्ष की दास्तां बयां की है, वह उनकी असल जिंदगी की कहानी है जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
श्री छाबड़ा ने बताया कि मंच की ओर से आगामी 2 अप्रेल को बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसमें बेटियों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने बताया कि महिलाएं हमेशा दोहरे दायित्व का निर्वहन करती है। महिलाओं के सम्मान का कोई दिन नहीं होना चाहिए उनका हर दिन सम्मान होना चाहिए।