कारोबार

युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप करीबी मुकाबलों और टाई के साथ हुआ शुरू
10-Mar-2025 1:25 PM
युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप करीबी मुकाबलों और टाई के साथ हुआ शुरू

हरिद्वार, 10 मार्च। युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप के आयोजक ने बताया कि वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम हरिद्वार में शुरू हुए युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अमित सिन्हा (आईपीएस), खेल सचिव, डी.के. सिंह (महासचिव, उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन), महेश चंद्र जोशी (अध्यक्ष उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन एवं कोषाध्यक्ष, उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन) और चेतन जोशी (महासचिव, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन) मौजूद रहे।

आयोजक ने बताया कि कुरुक्षेत्र वॉरियर्स और युवा योद्धास के बीच खेले गए दिन के पहले मुकाबले में कुरुक्षेत्र ने 37-33 से रोमांचक जीत दर्ज की। जिसमें मिलन दहिया ने 11 रेड पॉइंट और 1 टैकल पॉइंट, जबकि रोहित नरवाल और अनुराग ओमवीर ने हाई 5 अर्जित किए। युवा योद्धास की तरफ से सुशांत सिंह और अनिल गुर्जर ने क्रमश: 7 रेड पॉइंट जुटाए, जबकि रवि ने 4 टैकल पॉइंट का योगदान दिया। वहीं यूपी फाल्कन्स और जूनियर स्टीलर्स के बीच खेला गया दिन का दूसरा मुकाबला 37-37 की बराबरी के साथ टाई पर समाप्त हुआ।

आयोजक ने बताया कि पहले हाफ में स्टीलर्स आगे निकलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अंतिम मिनट में फाल्कन्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए 4 अंकों से बढ़त बना ली, लेकिन जसबीर दहिया द्वारा अर्जुन सिरोही को अंतिम रेड में टैकल कर ऑल-आउट कराने से स्टीलर्स ने मुकाबला टाई करा दिया।


अन्य पोस्ट