कारोबार

रायपुर, 10 मार्च। पंजाब नैशनल बैंक ने बताया कि अपने गैर निष्पादित परिसंपत्ति खाताधारकों को राहत प्रदान करने एवं उन्हें ऋण मुक्त करने के उद्देश्य से ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन दिनांक 07 मार्च 2025 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 25 स्थानों पर किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, राजनंदगांव, महासमुंद, जगदलपुर इत्यादि स्थानों पर भारी संख्या में ग्राहकों द्वारा, एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया।
बैंक ने बताया कि पीएनबी ऋण मुक्ति शिविर बाग़बाहरा में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड राज्य के अंचल प्रबंधक, आशीष चतुर्वेदी जी एवं प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली के महाप्रबंधक श्री आशीष करमरकर जी ने ग्राहकों से मिल करऋण निपटान कराए गए । मुंगेली में आयोजित ऋण मुक्ति शिविर में प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक श्री पूर्णचंद्र बेहरा जी द्वारा ग्राहकों से मिल कर ह्रञ्जस् ऋण निपटान कराया गया। श्री आशीष चतुर्वेदी जी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक द्वारा ओटीएस योजना के तहत एनपीए खाताधारक अपने ऋण से द्वारा मुक्ति पा सकते है।
उन्होंने ऋणियों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। जो एनपीए खाराधारक किसी आर्थिक परिस्थिति कारणवश ऋण का भुगतान नहीं कर पा रहे है उनकी समस्याओं का निवारण भी श्री आशीष चतुर्वेदी जी, श्री आशीष करमरकर जी एवं श्री पूर्णचंद्र बेहरा जी ने किया। इस अवसर पर श्री आशीष करमरकर जी ने कहा कि यह ऋण शिविर उन ग्राहकों को लाभान्वित करेगा, जिनके ऋण एनपीए में वर्गीकृत हो चुके हैं।
बैंक ने बताया कि ऋण मुक्ति शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य एन.पी.ए खाताधारकों को ऋण की राशि भुगतान करने का एकमुश्त मौका देना था । मेगा ऋण मुक्ति शिविर में बड़ी संख्या में एन.पी.ए खाताधारक, ओ.टी.एस योजना का लाभ उठाने के लिए उपस्थित हुए।