कारोबार

उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को नौ रनों से हराया
रायपुर, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 23 वनडे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 05 मार्च 2025 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच दिनांक 07 मार्च 2025 को सूल्तानपुर, हरियाणा में उत्तराखंड अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़़ अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 181 रन बनाये। उत्तराखंड की ओर से मुस्कान ने सर्वाधिक 38 रन तथा ज्योती गीरी ने 34 रन बनाये। साथ ही दिपीका ने 32 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़़ अंडर 23 टीम की ओर से राधीका नेताम, कृति गुप्ता, षिवानी यादव, महक नरवसे तथा श्रेया श्रीवास ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
संघ ने बताया कि 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़़ अंडर 23 की टीम 48.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पायी। छत्तीसगढ़़ की ओर से महक नरवसे ने 54 रन तथा कुमुद साहु ने 46 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड ने मैच 9 रनों से जीत लिया।