कारोबार

रायपुर, 10 मार्च। सीपेट ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रसायन और पेट्रोरसायन विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार, एक राष्ट्रीय स्वायत्त संस्था है। सिपेट केंद्र की स्थापना 2015 में रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में की गई थी, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ मंं प्लास्टिक उद्योगों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, इन उद्योगों के लिए आवश्यक कुशल जनशक्ति विकसित करना और अनुसंधान एवं विकास कार्यों में सहायता करना है। सिपेट आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित है और एआईसीटीई अनुमोदित प्लास्टिक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। सिपेट से पाठ्यक्रम करने वाले सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के दौरान ही नौकरी मिल जाती है। सिपेट में प्रवेश पाने के लिए हर साल अखिल भारतीय स्तर पर सिपेट प्रवेश परीक्षा (कैट) आयोजित की जाती है, उसमें मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
सीपेट ने बताया कि शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है और सिपेट प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://https://Cipetwz.onlineregistrationform.org/CIPET/ पर शुरू हो गया है. प्रवेश परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, परीक्षा के लिए प्रवेश आवेदन 29.05.2025 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। सभी छात्र जो इस वर्ष 10वीं, डिप्लोमा और बीएससी (अंतिम वर्ष) की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना प्रवेश- आवेदन पत्र भर सकते हैं। सिपेट के प्रशिक्षण प्रमुख एन.रविंद्र रेड्डी ने सभी पात्र छात्रों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।