कारोबार

प्रगति कॉलेज विद्यार्थियों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग
10-Mar-2025 1:20 PM
प्रगति कॉलेज विद्यार्थियों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग

रायपुर, 10 मार्च। प्रगति कॉलेज ने बताया कि एक दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमर लालवानी, स्वप्नील त्रिवेदी,  सचिन, विकाष रंगवानी एवं उनके सहयोगी रहें। कार्यक्रम की शुरूवात सभी बी.एड. एवं डी.एल.एड. विद्यार्थियों को आंखे बंद करकर ध्यान एकाग्रचित कराया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को कैसे मन को खुश रख सकते है, बताया गया।

कॉलेज ने बताया किजिन्होनें मेडिटेषन एवं मेंटल हाईजिन तथा ज्ञान, ध्यान, गान व संस्कृति के बारे में बताया। मेडिटेषन के पूर्व मानसिक एवं षारीरिक गतिविधयों को करवाया ताकि मेडिटेशन को प्रभावी बनाया जा सकें। गतिविधि के पश्चात् मेडिटेशन की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें ज्ञान, ध्यान, संस्कृति को केन्द्रीकरण करना सिखाया गया और साथ ही भजन के माध्यम से मन को एकाग्र करना सिखाया जो भजन के बोल है कृष्ण गोविंद हरे मुराली है तथा दूसरी गाने की बोल गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है।

कॉलेज ने बताया किकार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, एडमिस्ट्रेटर ज्योति ठाकुर, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल एवं समस्त प्राध्यापको, छात्र-छात्राओं की सराहरनीय भूमिका रही। एवं साथ ही मंच का संचालन कु. स्वलेहा निषा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपासना श्रीवास्तव ने दी। 


अन्य पोस्ट