कारोबार

दंतेवाड़ा और बस्तर के पांच सौ युवाओं को एनएमडीसी का नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण
10-Mar-2025 1:19 PM
दंतेवाड़ा और बस्तर के पांच सौ युवाओं को एनएमडीसी का नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण

हैदराबाद, 10 मार्च। एनएमडीसी ने बताया कि अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के 500 युवाओं के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) के साथ साझेदारी की है। यह कार्यक्रम युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल से सक्षम बनाकर क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तैयार किया  गया है।

एनएमडीसी ने बताया कि एनएमडीसी सभी 500 छात्रों की कोर्स  फीस का खर्च वहन करेगा ताकि   इन कौशल विकास पाठ्यक्रमों का लाभ अधिकाधिक छात्र उठा सकें। इस पहल के तहत प्रस्तावित कोर्स  योग्यता के कई स्तरों को कवर करते हैं। 8वीं पास छात्रों के लिए, मशीन ऑपरेटर - प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, प्लास्टिक एक्सट्रूजऩ, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, एफआरपी ऑपरेटर और कोर्स में बहुत कुछ शामिल हैं, जिसमें कुल 400 सीटें उपलब्ध हैं।

एनएमडीसी ने बताया कि  इसी तरह, 10वीं पास छात्र डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) तथा  डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें कुल 80 सीटें हैं। साईंस ग्रेजुएट के लिए, प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग  में पीजी डिप्लोमा (पीजीडी-पीपीटी) कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें 20 सीटें हैं। इन कोर्सेज  को पूरा करने के बाद सफल छात्रों को प्रति माह 15,000 - 25,000 के बीच कमाने  का सुअवसर मिलेगा, क्योंकि सीपेट ने 70त्न प्लेसमेंट की गारंटी दी है। यह  युवाओं के लिए वित्तीय स्थिरता एवं  करियर विकास सुनिश्चित करता है।

एनएमडीसी ने बताया कि दंतेवाड़ा  एवं  बस्तर जिले के छात्रों  के लिए इन नि:शुल्क  कोर्सेज में नामांकन 10 मार्च से शुरू होगा। दंतेवाड़ा के विद्यार्थी 10 और 11 मार्च को मंगल भवन, किरंदुल में पंजीकरणकरा सकते हैं, जबकि बस्तर के इच्छुक छात्र 12 मार्च को ग्राम पंचायत, नगरनार तथा  13 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालयचोकावाड़ा में पंजीकरणकरा सकते हैं। नि:शुल्क कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करके, एनएमडीसी न केवल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रहा है।


अन्य पोस्ट