कारोबार

रायपुर,8 मार्च। साई बाबा अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा की है।
अस्पताल के संचालक डॉक्टर आशीष महोबिया और स्वाति महोबिया ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य न केवल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और हर व्यक्ति को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने शहर में मध्यम वर्ग और निर्धन परिवार के लिए अस्पताल में मुलभूत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की घोषण की है।
इसमें उन परिवार के सदस्यों को जो 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के है। उनको अस्पताल में नि:शुल्क ओपीडी, मोतियाबिन्द सर्जरी को कम दारो में करने मात्र 2000 रुपए के खर्च पर में अस्पताल कराया जाएगा।
इसके साथ ही निर्धन परिवार के होनहार बच्चियों का मुफ्त लैसिंग और ऐसी लड़कियां जिनके आँखों में चश्मा होने के कारण शादी में बाधा आ रही है। उन्हें मुफ्त चश्मा हटाने सर्जरी कराई जाएगी।