कारोबार

महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ के संजय जादवानी बने अध्यक्ष
08-Mar-2025 1:08 PM
महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ के संजय जादवानी बने अध्यक्ष

रायपुर, 8 मार्च। महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ ने बताया कि आमसभा का आयोजन राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात कोषाध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने आय व्यय का विस्तृत विवरण दिया, जिसे सदन ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री संजय जादवानी ने अपने कार्यकाल में किए गए विशिष्ट कार्यों का विवरण देते हुए कहा की संस्था को व्यवस्थित ढांचा देने, सीमाओं का निर्धारण करने एवं व्यापारियों के डाटा को व्यवस्थित करने, सदस्यता शुल्क के संग्रहण को व्यवस्थित करने, महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं पुलिस प्रशासन की गश्त के फेरे बढ़ाने हेतु ज्ञापन देने ,और मातृ संस्था छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से विभिन्न व्यापारी सहयोग की गतिविधियों को किया गया।

संघ ने बताया कि अवैध पार्किंग को हटाने एवं साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, लाइटिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शासन और प्रशासन के साथ संवाद बनाते रहने के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर व्यापार- यातायात अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ कार्य जो उनकी योजनाओं में थे वह धरातल पर नहीं आ सके ,आगे आने वाले कार्यकारिणी को हम उन योजनाओं को पर कार्य करने हेतु निवेदन करेंगे।

संघ ने बताया कि दीपावली मिलन, होली मिलन जैसे कार्यक्रमों का सतत आयोजन एवं गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने एवं उसमें सभी व्यापारियों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के विभिन्न प्रयास किए गये । 
 


अन्य पोस्ट