कारोबार

रायपुर, 7 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमों ने भाग लिया। दिनांक 01-03 मार्च 2025 को प्रतियोगिता के सेमी फायनल मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला सेमी फायनल मैच - रायपुर ब्लू बनाम दुर्ग पहला सेमी फायनल तीन दिवसीय मैच रायपुर बलू एवं दुर्ग के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 104.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 437 रन बनाये। रायपुर ब्लू की ओर से ऋशी षर्मा ने षानदार षतक लगाते हुये 112 रन तथा अवनीष सिंह धालीवाल ने 71 रन बनाये। वहीं दुर्ग की ओर से जितेष चौहान तथा आदित्य सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। रायपुर ब्लू ने पहली पारी की बढत प्राप्त की।
दूसरा सेमी फायनल तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं सरगुजा के मध्य खेला गया। राजनांदगाव ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये। राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 43.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बनाये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। सरगुजा ने पहली पारी की बढत प्राप्त की।