कारोबार

बिलासपुर, 7 मार्च। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा की प्रदेश का ये बजट जोकि त्र्रञ्जढ्ढ आधारित है, वो विकास को नई गति देगा। महतारी वंदन के लिए विशेष प्रावधान करके सरकार ने महिलाओं का भरोसा कायम रखा है। स्कूल कॉलेजों में नई भर्ती से युवाओं को अवसर प्राप्त होंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में नालंदा परिसर खोले जाने से ज्ञान प्राप्त करना आसान होगा। कौशल विकास से भी युवा रोजगार के नए अवसर पाएंगे।
श्रीमती पांडेय ने यह भी बताया कि इस ऐतिहासिक बजट के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी बधाई के पात्र हैं। 25 साल के युवा राज्य को ऐसे ही प्रगतिशील बजट की जरूरत थी। श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बिलासपुर में पशु चिकित्सा महाविद्यालय और फिजियोथेरेपी कालेज तथा तखतपुर में 50 बिस्तरों का महिला बाल अस्पताल देने के लिए भी आभार जताया।