कारोबार

रायपुर, 7 मार्च। पंजाब नैशनल बैंक ने बताया कि अपने गैर निष्पादित परिसंपत्ति खाताधारकों को राहत प्रदान करने एवं उन्हें ऋण मुक्त करने के उद्देश्य से ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन दिनांक 07 मार्च 2025 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में 25 स्थानों में किया जा रहा है।
बैंक ने बताया कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड राज्यों के अंचल प्रबंधक, आशीष चतुर्वेदी एवं प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली से महाप्रबंधक आशीष करमरकर ग्राहकों से मिल कर ओटीएस निपटान सुनिश्चित करेंगे।
बैंक ने बताया कि इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के 25 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, प्रमुखत: रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, राजनंदगांव, महासमुंद, जगदलपुर एवं अन्य स्थानों पर बैंक के सक्षम अधिकारी ह्रञ्जस् निपटान हेतु उपस्थित रहेंगे । यह ऋण शिविर उन ग्राहकों को लाभान्वित करेगा, जिनके ऋण एनपीए में वर्गीकृत हो चुके हैं।
बैंक ने बताया कियोजना ग्राहकों को रियायती दरों पर ऋण निपटान का अवसर प्रदान करेगा जिससे वे किसी भी संभावित कानूनी कार्यवाही से बच सकें एवं वित्तीय स्थिरता प्राप्त कर सकें। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक ग्राहक पीएनबी की निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं ।