कारोबार

छग की आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट-चेंबर
07-Mar-2025 12:57 PM
छग की आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट-चेंबर

रायपुर, 7 मार्च। चेम्बर ने बताया कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रदेश के विकास को गति देने वाला बजट प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण गरीबों के उत्थान एवं अधोसंरचनात्मक विकास के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं साथ ही चेंबर भवन के प्रदेश कार्यालय के लिए रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु घोषणा की गई जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता है धन्यवाद करता है।

चेम्बर ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड  इंडस्ट्रीज देश के प्रमुख चेम्बर ऑफ कामर्स में से भारतवर्ष का सबसे अधिक सदस्य संख्या वाला चेम्बर है जो 65 वर्षों से अपनी सेवाए लगातार दे रहा है।छत्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधि संस्था है जो व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के हितसंवर्धन हेतु संवाद के माध्यम से शासन-प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करता है।

चेम्बर ने बताया कि वर्त्तमान स्थिति के मद्देनजर इतनी बड़ी संस्था का सञ्चालन, पुराने छोटे से कार्यालय से करना कठिन होता जा रहा है अत: व्यापारियों के लिये सुव्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित हो सके इस हेतु नवा रायपुर में रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा का पूरा व्यापारी वर्ग सराहना करता है।


अन्य पोस्ट