कारोबार

इंडियन सिल्क हाट की प्रदर्शनी-सेल 9 तक
07-Mar-2025 12:55 PM
इंडियन सिल्क हाट की प्रदर्शनी-सेल 9 तक

रायपुर, 7 मार्च। इंडियन सिल्क हॉट के आयोजक ने बताया कि अशोका रत्न सोसाइटी, कम्युनिटी हॉल, शंकर नगर रायपुर में साडिय़ों की सेल की भव्य प्रदर्शनी दिनांक 4 मार्च से 9 मार्च तक रखी गई है।

उक्त प्रदर्शनी में तमिलनाडु की कांजीवरम, आसमा का मूंगा सिल्क, आंध्रा का ओपेरा सिल्क, बिहार का मधुबनी तसर की साडिय़ां, प्रिंटेड साडिय़ां,उड़ीसा का संबलपुरी सिल्क, उड़ीसा का एकात, बनारस की सिल्क साडिय़ां और ड्रेस मटेरियल आर्टिफिशियल ज्वेलरी सूट आदि उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में आकर्षक डिजाइनों की साडिय़ां, सूट, ड्रेस मटेरियल एवं फैशन ज्वेलरी की आकर्षक रेंज उपलब्ध कराई गई है। सभी सभी राज्य की एक से बढक़र एक साडिय़ों का अनोखा संग्रह उपलब्ध कराया गया है उक्त प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क रखा गया है क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं।
 


अन्य पोस्ट