कारोबार

स्कूल और कॉलेजों में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहा सिक्ख मिशन छत्तीसगढ़-सैनी
03-Mar-2025 1:45 PM
स्कूल और कॉलेजों में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहा सिक्ख मिशन छत्तीसगढ़-सैनी

रायपुर, 3 मार्च। सिक्ख मिशन छत्तीसगढ़ के इंचार्ज सरदार गुरमीत सिंह सैनी ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशाखापटनम आंध्रप्रदेश में भिन्न-भिन्न स्कूल/ कॉलेजों में पढ़ रहे 105 सिकलीगर और वंजारे सिक्ख बच्चों की वर्ष 2023-24 की 16 लाख 70 हजार रुपये  की फीस की राशि संबंधित स्कूल/कॉलेजों  के प्रबंधकों को सौपी गई।

श्री सैनी ने बताया कि इसे कुछ दिन पहले धर्म प्रचार कमेटी द्वारा रायपुर में भी छत्तीसगढ़ के भिन्न-भिन्न शहरों के स्कूल/ कॉलेजों में पढ़ रहे 111 सिक्ख सिकलीगर और वंजारे सिक्खों के बच्चों की 13 लाख 44 हजार रुपये की फीस राशि दी गई। कुछ दिन पहले विजयवाडा आंध्रप्रदेश में भी भिन्न-भिन्न स्कूल/ कॉलेजों में पढ़ रहे सिकलीगर और वंजारे सिक्ख बच्चों की वर्ष 2023-24 की 5 लाख 83 हजार रुपये की फीस राशि दी गई। 

श्री सैनी ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा वर्ष 2010 से लगातार हर वर्ष स्कूल/कॉलेजों की फीस का भुगतान किया जा रहा है। ये राशि शिरोमणि कमेटी के मैंबर सरदार राजिन्दर सिंह महिता, सरदार सुरजीत सिंह भीटेवंड, सरदार सुखवर्ष सिंह पननू  और सचिव सरदार बलविंदर सिंह काहलवां द्वारा प्रबंधकों को सौपी गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक  कमेटी धर्म प्रचार के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी अहम रोल अदा करती है। 

श्री सैनी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सिकलीगर और वंजारे सिक्ख बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर वर्ष स्कूल/ कॉलेजों की फीस कमेटी द्वारा अदा की जा रही है जिसे वो भविष्य में आपने पैरों पर खड़ा हो सके।

उन्होंने बताया की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक  कमेटी  द्वारा किए गए फैसले अनुसार पूरे वर्ष की  फीस एक ही समय में खुद जाकर स्कूल/ कॉलेजों के प्रबंधकों के पास जमा करवाई जाती है।  इस मौके पर उनके सरदार दिलशाह सिंह आनंद और गुरुद्वारा इंसपैकटर सरदार मोहनदीप सिंह भी मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट