कारोबार

रायपुर, 3 मार्च। रायपुर कॉन्वेंट उ.मा. विद्यालय, अश्वनी नगर ने बताया कि संचालक स्व. सुश्री जया कसार की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर कॉन्वेंट उ.मा. विद्यालय जनता कॉलोनी गुढिय़ारी, शिवानंद नगर, न्यू राजेन्द्र नगर में शिक्षकों, छात्रो एवं उनके परिजनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
विद्यालय ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीयों एवं कलाकारों को स्व. सुश्री जया कसार की स्मृति में प्राची जयसवाल एन.सी.सी., कुमारी वंदना यादव कबड्डी, हर्ष एवं हरीश मारकण्डेय वेड लिफ्टिंग, कुमारी अनुराधा मन्ना डांसर क्लासिकल एवं अमिषा पाण्डे पेंटिंग एवं स्केज आर्टिस्ट को विद्यालय के सचिव कमल प्रसाद कसार, आदित्य कसार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्वेता वासनिक, रानी शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय ने बताया कि विद्यालय परिवार स्व. सुश्री जया कसार के योगदान को सदैव याद रखेगा और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहेगा।