कारोबार

महासमुंद, कुकरेल, जायबेल और तिल्लई में स्व-सहायता समूह केंद्रित पीएनबी का कृषि आउटरीच
03-Mar-2025 1:43 PM
महासमुंद, कुकरेल, जायबेल और तिल्लई में स्व-सहायता समूह केंद्रित पीएनबी का कृषि आउटरीच

रायपुर, 3 मार्च। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय रायपुर ने बताया कि दिनांक 01 मार्च 2025 को चार प्रमुख केन्द्रों (महासमुंद, कुकरेल, जायबेल, तिल्लई) में  स्वयं सहायता समूह-केंद्रित पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम पीएनबी के प्रधान कार्यालय से विशेष रूप से पधारे माननीय श्री एम परमशिवम् जी, कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर श्री आशीष चतुर्वेदी, अंचल प्रबंधक भी उपस्थित थे।

बैंक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज के अवसर प्रदान करना है। जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे सके । आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के अधीन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (मोफपी) द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई) योजना को खास तौर पर उपकरण, क्षमता निर्माण और आपूर्ति कड़ी दक्षता में सुधार हेतु वित्तीय सहायता के जरिये सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के औपचारिकीकरण का समर्थन करके उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।

बैंक ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है विकास को बढ़ावा देना, गुणवत्ता में सुधार लाना और छोटी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बाजार तक पहुंचना है। स्वयं सहायता समूह-केंद्रित पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से  पात्र परियोजना लागत के 35 प्रतिशत पर ऋण-सम्बद्ध पूंजी अनुदान,सूक्ष्म इकाइयों के विपणन और ब्रांडिंग के लिए सहयोग, एसएचजी, एफपीओ और उत्पादक सहकारी समितियों को सामान्य बुनियादी ढाँचे के लिए सहयोग और शुरुआती समर्थन,  उद्यमों की क्षमता में वृद्धि और श्रमिकों के कौशल विकास के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सम्बन्धी सहायता प्रदान करना।


अन्य पोस्ट