कारोबार

प्रगति कॉलेज में सौर ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला
01-Mar-2025 1:24 PM
प्रगति कॉलेज में सौर ऊर्जा संरक्षण कार्यशाला

रायपुर, 1 मार्च। प्रगति कॉलेज ने बताया किसौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पर कार्यषालाष् कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27.02.2025 (गुरूवार) को किया गया। प्रमुख वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा), ऊर्जा विभाग-छत्तीसगढ़ षासन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेष सिंह राणा, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्री निहार रंजन साहू एवं विशय विषेशज्ञ सुश्री नेहा उपस्थित थे। 

प्रगति कॉलेज ने बताया किकार्यक्रम की षुरूआत सी.ई.ओ. श्री राजेष सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सौर ऊर्जा के महत्व को समझाना एवं ऊर्जा संरक्षण प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना था। क्रेडा के सी.ई.ओ. श्री राजेष सिंह राणा ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र दोनों ही सरकारें सौर ऊर्जा के उपयोग एवं संरक्षण के तहत् अधिक आय, कम बिजली बिल, लोगों के लिए रोजगार का सृजन करना, सौर पम्पों की स्थापना जैसे कार्य कर रही है।

प्रगति कॉलेज ने बताया कि टापने सौर एवं बायोगैस संयंत्रों की स्थापना करने के लिए षासकीय अनुदान उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया को सरल षब्दों में व्यक्त किया। क्रेडा के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्री निहार रंजन साहू ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से लगभग 50: से 56: तक बिजली बचाने की जानकारी दी। 

प्रगति कॉलेज ने बताया कि कार्यक्रम में क्रेडा की विशय विषेशज्ञ सुश्री नेहा द्वारा विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक गेम्स के अंतर्गत सौर एवं वैकल्पिक ऊर्जा सम्बंधी सहकारिता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पाँच विभिन्न समूहों- सोलारिज़, ग्रीन आर्मी, ज्योति, सोलार ट्रूप एवं टाईडल टर्बाइन्स ने भाग लिया। 

प्रगति कॉलेज ने बताया किसमूह बनाने का मुख्य उद्देष्य कार्यषाला के विशय विवरण को कार्यरूप में परिवर्तित करना है, जो वर्शभर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विशय सापेक्ष उद्देष्यों की पूर्ति करेगा। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती गुंजन शर्मा द्वारा किया गया। 
 


अन्य पोस्ट