कारोबार

रायपुर, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली बताया कि उनके हस्ताक्षरयुक्त अधिकृत सूचना पत्र कुल 27480 सदस्यों को मुख्य डाकघर रायपुर के माध्यम से भेजने हेतु डिप्टी पोस्ट मास्टर दीपक वासनिक को अधिकृत सूचना पत्र सौंपा गया।
श्री गोलछा ने बताया कि चेम्बर चुनाव-2025 की चुनाव प्रक्रिया के तहत 5 मार्च 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन, 6 मार्च से 8 मार्च तक मतदातासूची में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 10 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन संध्या 5 बजे, 17 से 19 मार्च तक नामांकन पत्र की प्राप्ति सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक, 17 से 19 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल प्राप्ति दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक, 22 मार्च को नामांकन पत्र जांच पश्चात प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन शाम 5 बजे, 24 मार्च को प्राप्त आपत्तियां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, आपत्तियों का निराकरण उसी दिन शाम 4 से 6 बजे तक, वैध प्रत्याशियों के प्राथमिक सूची का प्रकाशन 24 मार्च शाम 6 बजे, 26 मार्च को नामांकन पत्र वापसी दोपहर 03 बजे से शाम 6 बजे तक, नाम वापसी पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन 27 मार्च शाम 6 बजे, 29 मार्च को अधिकृत प्रत्याशियों की सूची एवं चुनाव चिन्ह हेतु आवेदन जमा करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 1 अप्रैल को प्रत्याशियों की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन एवं प्रकाशन शाम 6 बजे होगा।
श्री गोलछा ने बताया कि तिथिवार मतदान केंद्र निम्नानुसार है-14 अप्रैल को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ एवं सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में मतदान होगा, 15 अप्रैल को मेनोनाइट हिंदी हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी, 16 अप्रैल सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़, 20 और 21अप्रैल अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई, 24 अप्रैल उदयाचल भवन राजनंदगांव, 27 अप्रैल श्री झूलेलाल मंगल भवन बिलासपुर, 3 मई श्री गुजराती शाला भवन देवेंद्र नगर रायपुर एवं 4 मई सरस्वती शिशु मंदिर देवेंद्र नगर रायपुर में मतदान होने हैं।