कारोबार
रायपुर, 28 फरवरी। भारत गृह निर्माण सहकारी समिति की राजीवनगर कालोनी के श्री शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक हवन के साथ सम्पन्न हुआ।
महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को प्रात: समिति के संचालक श्री रोहित सिंघानिया एवं मोहित सिंघानिया तथा मंदिर के पुजारी पं. पंकज शुक्ला के मार्ग दर्शन एवं सहयोगी विद्वान पंडितों द्वारा रूद्री पाठ व जल-दुग्ध महाभिषेक सम्पन्न हुआ। तद्उपरांत भगवान शिव जी को भोग लगाया गया एवं स्व. जीवनलाल जी सिंघानिया की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति भण्डारा-परसादी प्रात: 11:30 बजे से शुरू हुआ जो रात तक अनवरत् चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने परसादी प्राप्त किया। श्री रोहित सिंघानिया द्वारा मंदिर का मुख्य ध्वज-पताका बदलकर नया लगाया गया।
इस अवसर पर छ.ग. रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक-कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के कालीमाता वार्ड की पार्षद श्रीमती साधना प्रमोद साहू एवं पूर्व जोन अध्यक्ष-श्री प्रमोद साहू, पूर्व पार्षद अमितेष भारद्वाज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता-कन्हैया अग्रवाल, तथा राजकुमार राठी, मनोज राठी, अनूप अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अश्वनी बक्शी, नवरतन माहेश्वरी आदि अनेक गणमान्य नागरिकों के आगमन पर संस्था के अध्यक्ष ललित कुमार सिंघानिया एवं कार्यक्रम के संचालक-रोहित सिंघानिया एवं मोहित सिंघानिया द्वारा उनका स्वागत कर दर्शन-पूजा करवाया गया।
सिंघानिया परिवार एवं कालोनी के निवासीगणों द्वारा श्री शिवजी की विशेष मनोहारी श्रृंगार किया गया, जिसे दर्शनार्थियों ने काफी सराहा एवं मंत्र-मुग्ध होकर निहारते रहे। छप्पन भोग लगाकर शिवजी का विशेष महाआरती की गई। श्रद्धालुओं के काफी संख्या में उपस्थिति से मेला जैसे उत्सवी माहौल बना रहा, बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं की उपस्थिति काफी संख्या मे रही, लोगों ने श्री शिवजी को अपनी-अपनी आस्था के अनुरूप याद किया।