कारोबार

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर बैठक में छत्तीसगढ़ में कार्यान्वयन और प्रभावों का व्यापक मूल्यांकन
27-Feb-2025 2:14 PM
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर बैठक में छत्तीसगढ़ में कार्यान्वयन और प्रभावों का व्यापक मूल्यांकन

रायपुर, 27 फरवरी। भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने बताया कि सचिव श्रीमती दीप्ति गौर मुखर्जी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रवास पर थीं। इसी क्रम में तारिख 20/02/2025 गुरुवार को महानदी भवन, मंत्रालय, नवा रायपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ में योजना के कार्यान्वयन और प्रभाव का व्यापक मूल्यांकन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने की।

मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में भारत सरकार की सचिव और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बालामुरुगन डी., कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़- सह -शासकीय समापक सीताराम शरण गुप्ता, उच्च शिक्षा सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिव, श्रम विभाग सचिव, तथा स्कूल शिक्षा के अपर सचिव भी उपस्थित थे।

मंत्रालय ने बताया कि बैठक में योजना के पहले चरण की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने और इसके दूसरे चरण सुचारू कार्यान्वयन के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण तैयार करने पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने राज्य सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए योजना की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय प्रयास करने का आश्वासन दिया, जिससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को अधिकतम लाभ मिल सके। 

मंत्रालय ने बताया कि कार्यवाही के तहत इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षुओं और जैसे प्रमुख औद्योगिक भागीदारों के प्रतिनिधियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजितकिया गया। इन संगठनों ने सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे अकादमिक ज्ञान और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को प्रभावी रूप से कम किया जा सके। बैठक के दौरान, इंटर्न्स ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके व्यावसायिक कौशल और करियर की संभावनाओं पर कितना सकारात्मक प्रभाव डाला है। माननीय सचिव ने इंटर्न्स के साथ संवाद करते हुए उनसे योजना के दौरान आई चुनौतियों और इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव मांगे। 


अन्य पोस्ट