कारोबार

भीलवाड़ा, 25 फरवरी। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित रिको (आरआईआईसीओ) औद्योगिक क्षेत्र में एक नई शाखा स्थापित की है। यह शाखा, इस शहर में बैंक की छठी शाखा है, जिसमें एटीएम लगा हुआ है। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद, श्री दामोदर अग्रवाल ने शाखा का उद्घाटन किया।
बैंक ने बताया कि यह शाखा बचत और चालू खाता, सावधि और आवर्ती जमा और व्यवसाय ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, ऑटो ऋण और शिक्षा ऋण जैसे ऋणों के साथ-साथ रेमिटांस और कार्ड सेवा सहित विभिन्न किस्म के खाते और जमा की सुविधा प्रदान करती है। यह अपने परिसर में लॉकर सुविधा भी प्रदान करती है। शाखा सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक परिचालित होती है।
बैंक ने बताया कि शाखा टैब बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करती है, जिसके तहत कर्मचारी द्वारा टैबलेट डिवाइस के ज़रिये ग्राहक के घर पर लगभग 100 सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सेवाओं में खाते खोलना और सावधि जमा (एफडी), चेक बुक अनुरोध, ई-स्टेटमेंट तैयार करना और पता बदलना आदि शामिल है।
बैंक ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की राजस्थान में 570 से अधिक शाखाएं और 920 से अधिक एटीएम और कैश रिसाइकिलिंग मशीनें (सीआरएम) हैं।