कारोबार

मैक अनुशासन और कर्तव्य में अग्रणी-बृजमोहन
25-Feb-2025 1:44 PM
मैक अनुशासन और कर्तव्य में अग्रणी-बृजमोहन

वार्षिकोत्सव-स्पेक्ट्रम ऑफ  लाइफ में सांसद और महापौर की उपस्थिति

रायपुर, 25 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि  शनिवार को वार्षिक उत्सव ‘‘मैक कार्निवाल बड़ी धूमधाम एवं शानदार तरीके से मनाया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव अपने नए रूप के साथ प्रस्तुत हुआ जिसका थीम है स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ। 

मैक ने बताया कि वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे की गरिमामयी उपस्थिति ने भव्यता प्रदान की। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल  एवं अन्य ट्रस्टीगण तथा अग्रवाल समाज के सम्माननीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें।सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ मैक परंपरा के अनुसार संगीत, श्री अग्रसेन जी और माँ सरस्वती की वंदना, मैक म्युजिक की शानदार प्रस्तुति के द्वारा एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

मैक ने बताया कि तत्पश्चात् कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। वार्षिकोत्सव में विश्वविद्यालय गोल्ड मेडलिस्ट बी. कॉम तृतीय वर्ष सी.एच. तिरिशा एवं बीबीए तृतीय वर्ष की वंशिका अग्रवाल तथा मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं तथा मैक बेस्ट, बेस्ट इन पर्सनॉलिटी, डिसीप्लिन, क्लास टॉपर, बेस्ट रोवर, बेस्ट रेंजर तथा अन्य क्षेत्रों मे उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मैक ने बताया कि साथ ही बेस्ट प्राध्यापक डॉ. जगदीश साहू (वाणिज्य विभाग) को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए एवं वर्तिका श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर एप्लीकेशन उनके लॉंग अवधि के लिए सम्मानित किया गया। बृजमोहन अग्रवाल ने मैक कॉलेज की प्रशंसा करते हुये कहा कि मैक कॉलेज बी.कॉम के लिए सबसे टॉप का कॉलेज है, मेरिट सूची में विद्यार्थियों का नाम आना इस बात का प्रमाण है।


अन्य पोस्ट