कारोबार

रायपुर, 25 फरवरी। रायपुर की रविंदर कौर और जसवीन कौर सलूजा ने बताया कि आओ बनिए गुरसिख प्यारा टीवी गुरमत क्विज शो, जो हर रविवार सुबह 10: 30 बजे चढ़दी कला टाइम टीवी पर प्रसारित होता है, जिसमें सिख इतिहास, सिखों के उपलब्धियां , गुरबाणी की जानकारी देने वाला विश्व का प्रसिद्ध टीवी शो जिसने अभी 10 साल पूरे किए है जिसके यूट्यूब पर लगभग 550 एपिसोड उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि सीजन 35 के तीसरे एपिसोड में छत्तीसगढ़ रायपुर की दो प्रतिभागी रविंदर कौर ( स्वीटी भाटिया ), सरदार जतिन्दर सिंह भाटिया की पत्नी , जो पिछले हफ्ते कुछ सवालों के सही जवाब दे चुकी है , समय समाप्ति होने पर इस रविवार को पुन: टीवी शो में प्रश्नों के उत्तर देंगी, अब देखना है कि स्वीटी भाटिया की मेहनत क्या रंग लाती है आओ बनिए गुरसिख प्यारा का ताजपहन पाती है या नहीं।
उन्होंने बताया कि वे टाइटल के काफी नज़दीक हैं, दूसरी प्रतिभागी रायपुर गोबिंद नगर पंडरी की बेटी जसवीन कौर सलूजा पुत्री सरदार मंजीत सिंह सलूजा भी 23/02/2025इसी प्रोग्राम में शामिल हो कर अपने ज्ञान का हुनर और सवालों के जवाब देती नजर आएंगी, इनके चयन होने पर सिक्ख समाज व परिवार में खुशी का माहौल है, दोनों प्रतिभागी अपने को गौरवंतित महसूस कर रहे है।
उन्होंने बताया कि गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ द्वारा 08/09/2024को लिखित परीक्षा/ऑडिशंस में चयनित हुई थी , जिनको इस शो में आने का अवसर प्राप्त हुआ जो कल 23 /02/ 2025 रविवार को अपने हुनर और सवालों के जवाब देती हुई टीवी शो में नजर आएगी।
उन्होंने बताया कि रविंदर कौर एवं बेटी जसवीन कौर जी को तैयारी कराने में टीम का व रायपुर की शहीद भाई तारु सिंह फाउन्डेशन संस्था, का भरपूर सहयोग रहा, रविंदर कौर( स्वीटी भाटिया) जी का पंछियों को प्रति बहुत मोह है , भविष्य में इनका सपना है कि , एक पंछियों के लिए बर्ड टावर बनाने का है। रविंदर कौर व जसवीन कौर ने एवं इनके परिवार ने सबका आभार व्यक्त किया।