कारोबार

बजट सत्र के पहले पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने किया सात्विक भोजन
रायपुर, 25 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूरी विधानसभा जिसमें पक्ष और विपक्ष के सारे सदस्य शामिल थे शुद्घ और सात्विक भोजन के लिए ब्रह्माकुमारीजके शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में इक_ा हुए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि आज प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होकर भटक रही है। ऐसे समय पर आप लोगों ने युवा पीढ़ी को सही राह पर लाने का बीड़ा उठाया है। यह अच्छी पहल है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पूरे देश में अध्यात्म के विकास के लिए काम कर रही है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि नशामुक्ति अभियान की शुरूआत आप लोग छत्तीसगढ़ राज्य से कर रहे हैं। इस प्रदेश में प्रतिवर्ष छ: हजार लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जिसमें से अधिकांश नशाखोरी करने वाले युवक ही होते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सात्विक भोजन से मन, विचार और भावनाएं पवित्र होती हैं। शुद्घ अन्न का स्वास्थ्य पर गहरा असर होता है। उन्होंने राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान की शुरूआत छत्तीसगढ़ से करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के सारे जनप्रतिनिधि यहाँपर उपस्थित हैं। नशामुक्ति अभियान की शुरूआत के लिए यह अच्छा अवसर है। भविष्य में हम विकास, शान्ति और नशामुक्ति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। हमारे सारे विधायकों का सहयोग नशामुक्ति के कार्य में आपको मिलेगा।
माउण्ट आबू से आए मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसी न बताया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कन्ट्रोल विभाग के साथ एमओयू के अनुसार ब्रह्माकुमारी संस्था गांव-शहर सभी जगह लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी दिशा में आज से हम छत्तीसगढ़ राज्य को भी नशामुक्त राज्य बनाने के लिए कार्य करेंगे।