कारोबार

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की मेजबानी
रायपुर, 23 फरवरी। रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के सीजी स्टेट चैप्टर का 23वां वार्षिक सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में सर्जिकल एक्सीलेंस - ब्रिजिंग इनोवेशन विद केयर विषय पर दो दिवसीय व्यापक सम्मेलन आयोजित किया गया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस वैज्ञानिक भव्य आयोजन में देश भर से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संकायों ने भाग लिया। लाइव सर्जरी सत्र इंटरैक्टिव थे और सर्जरी के क्षेत्र में हाल ही में हुई प्रगति और दर्शकों की सीखने की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सोचे-समझे थे। इन सत्रों में कुल 250 से अधिक प्रतिभागियों और 10 राष्ट्रीय संकायों ने भाग लिया।
हॉस्पिटल ने बताया कि आज प्रख्यात सर्जनों के नेतृत्व में जटिल सर्जिकल मामलों की एक श्रृंखला ली गई। इसमें सर्जनों के लिए एक पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन भी शामिल था। प्रतिभागियों ने विभिन्न पेपर और पोस्टर प्रेजेंटेशन के रूप में अपने कौशल और सीखने का प्रदर्शन किया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस अवसर पर बोलते हुए विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए, बॉम्बे अस्पताल के प्रसिद्ध जनरल, लेप्रोस्कोपिक और कोलोरेक्टल सर्जन डॉ. निरंजन अग्रवाल ने कहा, सर्जिकल तकनीकों में उन्नति और एआई सक्षम रोबोटिक तकनीक का उद्देश्य तेजी से डिस्चार्ज और रिकवरी को भी बढ़ाता है, जिससे उपचार अधिक लागत प्रभावी हो जाता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने छोटे शहरों के सर्जनों के लिए निरंतर ज्ञान उन्नयन के महत्व पर प्रकाश डाला।